पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रेलवे स्टेशन के फूड ब्रिज का कार्य चल रहा है फुट ब्रिज पर गार्डन रखने के लिए बड़ी क्रेन को बुलाया गया था जिसका काम आज रविवार सुबह 7:00 बजे के लगभग से चालू किया गया दो करने की मदद से फूड विलेज की वोटर को फुट ब्रिज की गटर को रखा गया आज सुबह से ही रेलवे के सभी आधिकारिक एवं कर्मचारी एवं आफ पुलिस से स्टाफ मौजूद था वह बड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेन की क्रेन की मदद से गटर को फाउंडेशन पर रखा गया इस कर को करने के लिए तीन नंबर पर आने वाली सभी गाड़ियों को 3 घंटे के ब्लॉक लेकर बंद किया गया रेलवे की ओ लाइन को भी बंद किया गया था कतर रखने का कर लगभग 3 से 3:30 घंटे चला बड़ी सावधानी से गटर रखने का कार्य पूर्ण कर दिया गया है आप जल्द ही इसके ऊपर स्लैब डालकर फूड ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा जिसका फायदा रेलवे के में गेट्स से यात्रियों को दो नंबर तीन नंबर प्लेटफार्म एवं नर्मदापुरम रोड पर जाने में जाने की सुविधा मिल पाएगी काफी समय से इस फ्रूट ब्रिज की मांग की जा रही थी काफी प्रयासों के बाद रेलवे पर शासन ने इसकी बनाने की अनुमति दी और आज यह कर अपनी दिशा में मुकम्मल होने पर तैयार हो जाएगा इससे शहर के नागरिकों को रेलवे स्टेशन के में गेट से टिमरनी रोड पर पैदल जाने वालों को इसका लाभ मिलेगा कई वर्षों से डॉक्टर जाकिर हुसैन वार्ड के नागरिकों के द्वारा यह मांग की जा रही थी कि रेलवे के फूड ब्रिज बनाया जाए जिससे यहां के निवासियों को शहर में जाने में आसानी हो जाए क्योंकि शहर का बड़ा हिस्सा बाजार क्षेत्र सब भी रेलवे के गेट के उसे पर है डॉक्टर जाकिर हुसैन फाइल वार्ड के स्कूलों के बच्चों को लाइन क्रॉस कर कर जान जोकर में डालकर स्कूल जाना पड़ता था जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी है घटना होने का डर रहता था अब यह ब्रिज बन जाने से वार्ड वासियों को स्कूली बच्चों को महिलाओं को एवं शहर के नागरिकों को इस सुविधा का लाभ बहुत जल्द मिल जाएगा वार्ड वासियों में आज जब से रखी जा रही थी तो सब नागरिक को एवं बच्चों में खुशी का मंजर देखा जा सकता था क्योंकि बहुत समय के इंतजार के बाद उनको इस समस्या से निजात मिली है वह आज काफी कुछ नजर आए

