डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में नक्सलवाद के सफ़ाये की दिशा में एक बड़ी सफलता 10 नक्सलवादियों ने बालाघाट में मुख्यमंत्री जी के समक्ष किया आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पित नक्सलवादियों में 04 महिला नक्सलवादी भी शामिल
नक्सलवादियों ने AK47 – 02, INSAN – 02, SLR – 01, SSR – 02, BGL सेल -07 और 04 वाकीटाकी भी पुलिस को सौंपे.

