Youth can enhance their life through startupEditorial

हमने अपने बड़ों से सुना है। कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। बस इंसान के अंदर उस काम को करने की लगन होनी चाहिए। फिर जिन्दगी में बड़े से बड़ा काम आसान हो जाता है। और ये भी सच है हर काम की अंगाज छोटे ही काम से होता है। फिर धीरे-धीरे वही काम बड़ा हो जाता है।

अगर आज के युवा अपने बड़ों की इस सिख को सामने रखकर अपनी जिन्दगी की नई शुरूआत करें तो संभव है। हमारे देश से बेरोजगारी की समस्या को एक हद तक कम किया जा सकता है।

आज कल के युवा बड़ी-बड़ी डिग्री तो हासिल कर लेते है। लेकिन नौकरी की तलाश में अपनी जिन्दगी का किमती वक्त जाया करते रहते है। इससे अच्छा तो ये है अपनी जिन्दगी की एक नई शुरूआत करें स्टार्ट अप के जरिए। साथ ही नौकरी की तलाश जारी रखें। जिन्दगी में एक ही रास्ते पर रूक जाना जिन्दगी के विकास के लिए बहेतर नहीं हैं।

इसलिए छोटे से शुरूआत करें। हमारे देश ऐसे कितने बिजनेसमैन है। जिन्होंने अपनी जिन्दगी की शुरूआत छोटे से बिजनेस से की थी और फिर कभी पीछे नहीं मुडक़र देखा अपनी जिन्दगी में सफलता की नई-नई ऊंचाईयों को छुते चले गए। आज देश का हर युवा चाहे तो उनसे प्रेरणा हासिल कर सकता है। अपनी जिन्दगी में आगे बडऩे की राह आसान कर सकते है।

जिन्दगी में अगर कुछ बनना है तो कुछ तो करना होगा। बिना चले कोई मंझील हासिल नहीं की जा सकती है। अपनी सोच को नई बुंलदियों पर पहुंचाएं जो दिल चाहता है वो करना शुरू कर दें। फिर देखना सफलता आपके कदम चुमेगी। कोई मंझील दूर नहीं होगी। बस हाथ बढ़ाने की देर है। फिर तो जिन्दगी की हर खुशी हासिल की जा सकती है। बस पाने का जज्बा और लगन होनी चाहिए।

अपनी जिन्दगी में जो करना चाहते है, उसके बारे में सोचे फिर रूके नहीं कदम आगे बढ़ाएं। आप जिस बिजनेस में आगे बढऩा चाहते पहले उसकी एक रूप रेखा तैयार कर लें। और क्या करना है? कैसे करना हैं? उसपर अच्छे से सोच विचार कर लें। फिर करने की शुरूआत कर दें। करने में सब कुछ लीगल करने की कोशिश करें।

वर्तमान सरकार के द्वारा युवाओं के लिए जो स्टार्टअप योजनाएं चलाई जा रही है, उनकी जानकारी इक_ा करें। फिर ये भी पता करें उन योजनाओं का लाभ आप किस तरह उठा सकते है। आप जिस बिजनेस को शुरू करना चाहते उसकी मार्केट वैल्यू कितनी है। आगे आपको इस बिजनेस में कितनी सफलता मिल सकती है।

इसका भी अनुमान लगाएं। आप जिस काम का स्टार्टअप करने जा रहें उसमें जोखिम कितना है। इसका भी अनुमान लगाएं। ज्यादा से ज्यादा ऐसे बिजनेस की स्टार्टअप करें जिसकी मार्केट वैल्यू अच्छी हो और आगे भी अच्छी रहने की सम्भावना हो। जिससे आपको आगे चलकर अपने बिजनेस में कम जोखिम का सामना करना पढ़ेगा। साथ ये भी ध्यान रखें कि जिस बिजनेस आप कर रहें है। उसमें अगर आपको किसी जोखिम का सामना करना पड़ गया तो आप उसको कैसे हैंडल करेगें ये भी पहले से सोच कर रखें।

जब बिजनेस की अंगाज कर लें तो धीरे-धीरे कुछ पूंजी बचाकर अलग रखते जाएं ताकि अगर आगे चलकर बिजनेस में कोई जोखिम का सामना करना पड़ गया तो, आप बिना बिखरें अपने सपनों को बचा सकें। इस हाल में हर समस्या को नए अंदाज में हल करने का प्रयास करें।

जो गलती हुई उसपर गौर करें और गलती स्वीकार कर आगें बढऩे का प्रयास करें। कभी मुस्किलों से हार कर कदम पीछे न करें। बल्कि मुस्किलों का सामना करते हुए आगे बढऩे का प्रयास करें। उन लोगों से प्रेरणा हासिल करें जिन्होंने अपनी जिन्दगी में बड़ी से बड़ी मुस्किल का सामना हसते मुस्कुराते हुए कर के सफलता की बुंलदियों को छुआ है।

कभी कोई आपकी आलोचना करता है तो उससे डरें नहीं बल्कि आपने जो अपनी जिन्दगी का लक्ष्य डिसाईड किया है। उसको पाने का हर सम्भव प्रयास करें। पहले कठीन कामों पुरा करें। आसान काम खुद-बाखुद पुरे हो जाएगें। कभी अपनी जिन्दगी निराशा या असफलता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दों। अपने जो किया उसको पुरे जज्बे के साथ करों परिणाम के बारे नहीं सोचों।

क्योंकि महेन्त का परिणाम बहेतर ही हासिल होता है। जिन्दगी कुछ नहीं करने से कुछ करना बहेतर होता है। अगर खाली इंसान रहेंगा तो हजारों बुरे ख्याल उसका पीछा करते रहेंगे अगर वही कुछ करते रहगें तो आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और जिन्दगी में खुशियां भी आपके कदम चुमेगी।

अगर जिन्दगी में सफलता मिले तो उसे सिर न चढ़ाएं और अगर हार मिले तो उससे सबक हासिल करें। अपने बहुत उत्साह के साथ अपने नए करियर की स्टार्टअप किया है। उसको उंमग के साथ करों ताकि जब जिन्दगी में पीछे मुडक़र देखो तो अपको खुशी हो और अपने आप पर गर्व का अनुभव हो। आपने इस बिजनेस का स्टार्टअप कर के अपनी जिन्दगी को बुलंदियों की नई ऊंचाई तक पहुंचाया।

वास्तव में कुछ पाने का अंगाज अपने अंदर से होता है। यहां एक अवाज होती जो इंसान के अंदर से आती वो कुछ कर सकता है। बस जरूरत उस अवाज को महसूस कर के आगे बढऩे की। फिर जिन्दगी की राहें खुलती चली जाएंगी। और आप जिन्दगी कभी पीछे मुडक़र नहीं देखेगें। आप अपने इस काम इस तरह से खो जाएंगे। आगे आपको क्या करना ये जिन्दगी खुद आपको बताते चली जाएंगी। और फिर जिन्दगी जो आपसे कहना चाह रही है अगर आप उस की सुनेगे तो जिन्दगी कभी पीछे मुडक़र देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इससे आपका खुद पर विश्ववास भी बढ़ेगा। जब अपने करियर में आगे बढऩे की बात आती है तो आपको अपनी जिन्दगी की जिम्मेदारी खुद उठानी होगी जब ही आप आगे बढ़ पायेंगे। याद रखिए किसी दूसरे के भरोसे कभी आप जिन्दगी की कोई खुशी हासिल नहीं कर पाएगें। क्योंकि दूसरा शख्स ये कभी नहीं समझ पाएगा आप आगे क्या करना चाहते है।

इसलिए किसी ने खुब कहा है सुने सबकी पर करें अपने मन की। क्योंकि आप याद रखिए जिन्दगी में आप उसी काम में सफल हो सकते है। जिसको करने का जज्बा आपके अंदर है। जिन्दगी में हमेशा इंसान को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सफलता उन्हीं के कदम चुमती जो हर परिस्थितियों खुद पर विश्वास रखकर आगे बढ़ते है।

फिर जिन्दगी में जीत का आनंद उन्हीं लोगों को हासिल होता है। जो कुछ करने के लिए आगे कदम बढ़ाते है। परिस्थितियों से हार कर घबरा जाने वालों को कभी मंझील हासिल नहीं होती है। हारने का डर सिर्फ दिमाग में होता है उसपर जीत हासिल करने वाला ही जिन्दगी के हर मोड़ पर सफल होता है। आप जो करना चाहते है उसे करें और करते चले जाएं। जिन्दगी डर पर जीत हासिल करने का ये सबसे आसान तरीका है।

नया है उजाला नई है दिशा..
मंझील है करीब बुंलद है हौसला..

चट्टानों से मजबूत है ईरादे…
फूल से नाजूक लगती है अब सफलता…

अभी बढ़ाएगें कदम मंझील को छु कर दिखाएंगें…
अरमानों की तस्वीर में भरेगें उम्मीदों के नए रंग…

फिर उम्मीदों के चिरागों को आधियों में भी जला कर दिखाएंगे…
रोक न पाएगी दुनिया की कोई दिवारे हमको…
सितारा बनकर बुंलदियों के आसमान पर यूं झिलमिलाएगें…

सैयद शबाना अली
हरदा मध्यप्रदेश