पावनसिटी हरदा
जिले में संचालित निर्वाचक नामावली गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत टिमरनी विधानसभा के मतदान क्रमांक 68 ग्राम खरतलाब के बीएलओ  हंस कुमार दिलारे ने सोमवार की शाम तक शत-प्रतिशत प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। इसी प्रकार हरदा विधानसभा अंतर्गत मतदान क्रमांक मतदान केंद्र क्रमांक 28 चिड़गांव के बीएलओ  लोकेश बिश्नोई ने सोमवार की शाम तक 83.64 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। सोमवार की शाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस कार्य की सराहना की गई। साथ ही कहा गया कि जो बीएलओ तत्परता से शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करेंगे उनको 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस कार्य में जो निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी तत्परता से शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करेंगे वह भी सम्मानित होंगे ।उल्लेखनीय है कि जिले में कम मतदाता संख्या वाले मतदान केन्द्रों पर एसआईआर का कार्य पहले शुरू किया गया है ताकि इन मतदान केंद्रों का शत-प्रतिशत एसआईआर का शीघ्र कार्य किया जाकर आगे कार्य संपन्न किया जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी  पुरुषोत्तम कुमार ने उक्त दोनों बीएलओ कार्य की सराहना की है।