Timarni News : मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे कार्य चल रहा है, जिसमे भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही को मूल योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ छूटे हुए हितग्राहियो को मिल सके। इसलिए कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा घर-घर जाकर जानकारी ली जा रही आज दिनांक 19/12/2024 ग्राम बोरी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अभी भिन्न भिन्न योजनाओ राजस्व विभाग 1, महिला एवं बल विभाग 15, विद्युत विभाग 1, खाध विभाग 12, वन विभाग 3, पंचायत विभाग 23, कृषि विभाग 9, पशु विभाग 3, स्वास्थ्य विभाग 1, सामाजिक न्याय 2, स्वच्छ भारत मिशन 4, उज्जवला योजना 2, श्रम विभाग 1, आवेदन सर्वे दल के पास प्राप्त हुये है।शिविर सरपंच झुमकलाल मार्को, शिविर प्रभारी डी. के. त्रिपाठी प्रधानमंत्री सडक़ के. एस. कामले जनपत पंचायत टिमरनी, बी. के. साहूजी कृषि, दीपक पटेल, पशुपालन विभाग, नवीन विश्वकर्मा, सचिव रामदास यादव, सहायक सचिव महेश कीर,, सहायक सचिव टेमरुबहर उषा राजपूत, स्वास्थ्य विभाग गंगाबाई, सुमनबाई आंगनबाड़ी से उपस्थित रहे।