पावनसिटी समाचार पत्र हरदा 

सरदार पटेल की 150वी जयंती के अवसर पर टिमरनी में ‘यूनिटी मार्च’ पदयात्रा सम्पन्न
हरदा  राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ‘यूनिटी मार्च’ का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर मेरा युवा भारत विभाग द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष टिमरनी, पूर्व कृषि मंत्री  कमल पटेल, पूर्व विधायक टिमरनी  शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष  वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श, एसडीएम टिमरनी  संजीव कुमार नागू, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय टिमरनी अरूण सिकरवार, जिला युवा अधिकारी माय भारत श्रीमती मोनिका चौधरी सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विद्यार्थी, एनसीसी छात्र-छात्रायें, खिलाड़ी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित जनों को पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने आत्म निर्भर भारत का संकल्प दिलाया एवं पूर्व विधायक टिमरनी श्री संजय शाह ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि आज हम सरदार पटेल की 150वीं जयंती मना रहे है। उन्होंने अखण्ड भारत का निर्माण किया था। उन्होंने कहा कि हमें उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवेन्द्र भारद्वाज ने इस दौरान उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर आयोजित पदयात्रा को अतिथियों द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जाम के पौधे का रोपण भी किया गया।
*पदयात्रा का जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत*
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती पर प्रारंभ हुई पदयात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से नागरिकों ने स्वागत किया। यह पदयात्रा नगरीय क्षेत्र टिमरनी में नया बस स्टेण्ड से प्रारम्भ होकर सूर्या टावर, शुक्रवारा बाजार, राधाबाई की पुलिया होते हुए शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में सम्पन्न हुई।
*यूनिटी मार्च के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री श्री उइके**
भाऊ साहब भुस्कुटे शासकीय महाविद्यालय टिमरनी ‘यूनिटी मार्च’ पदयात्रा का समापन कार्यक्रम केन्द्रीय मंत्री श्री दुर्गादास उइके की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री उइके को भेंट स्वरूप सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा दी गई। केन्द्रीय मंत्री श्री उइके ने इस अवसर पर कहा कि देश की एकता, एकात्मता और देश की मजबूती के लिये सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो काम किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
केन्द्रीय मंत्री श्री उइके ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का जो अभूतपूर्व कार्य किया है वह सबके सामने आए इसलिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यात्राओं का आयोजन कर जन-जन को उनके द्वारा देश की मजबूती के लिये किए गए कार्यों को बताया जा रहा है। इस यात्रा में युवाओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग जनभागीदार बनें और अपने देश को और मजबूत करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है, उन्होंने जो संकल्प लिया उसे पूर्ण करने के लिए हर संभव कोशिश कर लक्ष्य हासिल किया। वे सरल मृदु वाणी के धनी थे, उन्हें जीवन में कठिन से कठिन निर्णय लेने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि भारत स्वतंत्रता के समय 562 रियासतें थीं, उनमें से कुछ स्वतंत्र रहना चाहती थी उन्हें संगठित कर अखण्ड भारत का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया।
पूर्व कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज जो भारत का स्वरूप हमें देख रहा है इसका श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को दिया जाता है। उन्होंने ही अखण्ड भारत निर्माण किया है। आज ऐतिहासिक कार्यक्रम में हमने पदयात्रा की। उन्होने सभी युवा साथियों से अनुरोध किया कि हममें एक जोश, उमंग, उल्लास से भरा होना चाहिए, जो अपने देश को विकसित करने में मदद कर सकेगा। इसलिए जिस तरह हम अपने परिवार के लिए मेहनत करते है, चिंता करते हैं, वैसे ही हमें देश लिए मेहनत और चिंता करनी चाहिए। आज हम सभी संकल्प लें कि भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में योगदान करेंगे।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय टिमरनी के छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे भारत गीत एवं नृत्य की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में रंगारंग प्रस्तुति के लिए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।