• पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
  • मध्य प्रदेश के हरदा जिले में सुभाष चंद्र बस नया बस स्टैंड हरदा शहर के बीचों-बीच बना हुआ था जो जॉर्ज चर्च हालत में हो चुका था इसके लिए मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किसको तोड़ कर नया बस स्टैंड बनाना जाएगा इस  प्रतिक्रिया को फिर करने के लिए प्रारंभ करने के लिए सबसे पहले पुराने वाले बस स्टैंड को तोड़ा जाएगा नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए टीम सेट की दुकान बना कर दी गई है  दुकानदारों को इस दुकान में अपनी दुकान संचालित करने के लिए दुकान बनाई गई है आज सुबह से जेसीबी की मदद से पुराने बस स्टैंड को तोड़ने का पर जारी कर दिया है इसमें नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों के लोग मौका स्थल पर मौजूद है क्या नगर पालिका दुकानदारों तक दुकान उपलब्ध करा पाएंगे