पावनसिटी समाचार पत्र हरदा 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय हरदा के निर्देशन में, एवं श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना सिविल लाइन हरदा के मार्गदर्शन में, माननीय जेएमएमसी न्यायालय हरदा द्वारा जारी स्थायी वारंट SCNIA 247/2021 धारा 138 NI Act में पिछले चार वर्षों से फरार आरोपी नरेंद्र पिता अमरसिंह राजपूत, उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 31, बैरागढ़, हरदा को आज दिनांक 05/08/2025 को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड हरदा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए स्थायी वारंटी को माननीय न्यायालय हरदा में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में संजय सिंह ठाकुर, करण साहू एवं प्रआर. 05 विजय प्रजापति, थाना सिविल लाइन हरदा की सराहनीय भूमिका रही।