Attendance of employees has started being recorded through biometric machines in Nagar Parishad SiraliSirali news

Sirali news : नगर परिषद सिराली में अब कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज होने लगी है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली राहुल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त के जी तिवारी द्वारा समीक्षा बैठक में सभी कर्मचारियों को कार्यालय समय से आने के निर्देश दिए गए थे। इसी के पालन में नगर परिषद सिराली द्वारा शुक्रवार को ही कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन स्थापित की गई। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियो को यह भी कहा गया है कि वे कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने बताया कि नगर परिषद सिराली की अध्यक्ष श्रीमती अनिता कैलाश अग्रवाल द्वारा एटेडेंस व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए है। निकाय की इस व्यवस्था से आम नागरिकों को सुविधा का लाभ मिल सकेगा।