पावनसिटी समाचार पत्र नर्मदापुरम
मतदाताओं को एसआईआर के कार्य में जागरूक करने के लिए एडीएम जय सोलंकी ने बूथ लेबल पर जाकर दी मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य का एसडीएम जय सोलंकी ने किया निरीक्षण समझाईश

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। जिला नर्मदापुरम में कलेक्टनर सोनिया मीना के नेतृत्व में जिले की चारों विधान सभा में यह कार्य किया जा रहा है। तत्‍संबंध में विधान सभा होशंगाबाद में कार्य के निरीक्षण के लिये एसडीएम जय सोलंकी के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण दोनों जगह के मतदान केन्द्रों पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान  सोलंकी ने मतदान केन्द्रों पर जाकर बीएलओं को आ रही समस्याओं की जानकारी ली एवं गणना पत्रक को भरना एवं बीएलओ एप पर फीड करना भी बताया गया। सोलंकी द्वारा शहरी क्षेत्र में एसपीएम के मतदान केन्द्र क्र. 28, 29 एवं 30, फेफरताल के मतदान केन्द्रम क्र. 26 एवं 27 तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम रोहना के मतदान केन्द्र क्र. 13 एवं 14, ग्राम नोहर के मतदान केन्द्र क्र. 8, ग्राम आगराकला के मतदान केन्द्र क्र. 25 एवं ग्राम बुधवाडा के मतदान केन्द्र क्र. 24 का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान बीएलओ, सुपरवाईजर एवं ब्लाक समन्व्यक, एसबीएम रामकुमार गौर उपस्थित रहे।