राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग ने सुपारी और पान मसाला बनाने वाली कंपनी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। आयोग ने यह पूछा है कि जब कैंसर की दवा 4 लाख रुपए किलो में मिलती है तो 5 रुपए का विमल पान मसाला “केसर का दम” कैसे कर सकता है?
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार को इस विज्ञापन और प्रचार के लिए नोटिस भेजा गया है।
याचिकाकर्ता गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी कि ये पान मसाला कंपनियां भ्रामक विज्ञापन कर रही हैं।
आयोग ने 8 अक्टूबर को सभी संबंधित हस्तियों और कंपनी को तलब किया है।
मांग की गई है कि इन सितारों से सम्मान और पुरस्कार वापस लिए जाएं और भारी जुर्माना लगाया जाए।
विज्ञापनों में दिखाए जाने वाले सितारों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें।
पान मसाला, गुटखा और तंबाकू धीरे-धीरे जानलेवा कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं।
चमक-दमक और स्टार पावर में फंसकर अपनी सेहत और भविष्य को दांव पर न लगाएं।
असली हीरो वही है जो अपने परिवार को बीमारी और बुरी आदतों से बचाता

जागरूक नागरिक बनें, भ्रामक विज्ञापनों से बचें और सेहत को प्राथमिकता दें।