51 youth in campus driveHarda News

Harda News : पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में क्युमिंग्स इंडिया कंपनी की कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी विकास भुमरकर ने बताया की कैम्पस ड्राइव में हरदा, खंडवा, बैतूल, सिंगरोली लगभग 65 छात्रों ने भाग लिया। इनमें से 51 छात्रों का प्रारंभिक चयन किया गया।