पावनसिटी हरदा
खंडवा- पी एम श्री हाई स्कूल माथनी बुजुर्ग में वीर बाल दिवस के अवसर पर प्राथमिक कक्षाओं में चित्रकला कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अलावा विद्यालय में अभिनय की कार्यशाला भी आयोजित की गई। स्कूल के प्राचार्य श्री संतोष तिवारी ने बताया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों को गुरु गोविंद सिंह के साहिबज़ादों की शहादत पर आधारित फ़िल्म दिखाई गई। कार्यक्रम में
कलाविद अंजलि पाण्डेय ने विद्यार्थियों को चित्रकला के गुर भी सिखाए।
विद्यालय के प्राचार्य तिवारी ने बताया कि नर्सरी से चौथी कक्षा तक के बच्चों ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को चित्रों के माध्यम से उकेरा। कार्यक्रम में रंगकर्मी हिमांशु गीते एवं योगेंद्र सिंह चौहान ने बच्चों को अभिनय कौशल की बारीकियां सिखाई। माध्यमिक एवं हाई स्कूल स्तर के बच्चों ने अभिनय की कार्यशाला में अभिनय के गुर सीखे और गुरु गोविंद सिंह के परिवार की शहादत पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। इस अवसर पर शाला की शिक्षिका सुश्री मनीषा बिल्लोरे को “माह के शिक्षक” के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

