पावनसिटी समाचार पत्र हरदा -आज का दिन राखी का त्यौहार का दिन है बाजार में इस समय लोगों का खरीदी का दौर चल रहा हैराखी के त्योहार पर घंटाघर ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहा है यातायात विभाग द्वारा यहां पर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है यहां करो का घंटाघर तरफ जाने का मार्ग बंद करना चाहिए जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके जिम्मेदार यहां पर मौजूद नहीं है बहुत अधिक तादाद में महिलाएं खरीदी का निकल रही है बड़ा मंदिर के पास राखी बाजार लगा हुआ है यहां युवा लड़कियों की एवं महिलाओं की खासी भीड़ नजर आ रही है हर महिला अपने मनपसंद की राखी खरीदने के लिए एक दुकान से दूर के लिए दुकान पर अपनी पसंद की राखी ढूंढ रही है जिसका कारण से घंटाघर क्षेत्र में यातायात की समस्या इस समय बनी हुई है यहां पर यातायात विभाग के द्वारा कोई विकल्प व्यवस्था नहीं की गई है ना ही कोई स्टाफ मौजूद है यहां कार और मोटरसाइकिल का जाम लग रहा है यातायात विभाग द्वारा इस रोड को कर मोटरसाइकिल के लिए नगर पालिका से गेट के सामने से बंद करना था जिससे यातायात बार हाल हो सकता था उधर गोस्वामी मंदिर के पास से भी मार्ग को बंद करना था त्योहारों को देखकर यातायात विभाग को इस और विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके बाजार में आए नागरिकों को इससे राहत मिल सके
