नया साल हर इंसान के लिए नई उम्मीदें, नए सपने लेकर आता है नया साल पर हर कोई अपनी जिन्दगी के लिए नए लक्ष्य बनाते है, नए जोश और नए वादों के साथ जिन्दगी जीने के सपने देखते है। कुछ लोग जो अपने जीवन में हार मान लेते हैं। वह लोग नए साल के साथ नए जोश के साथ नई शुरूआत करते हैं। बीते साल में हम ने क्या किया, क्या पाया, क्या खोया क्या सीखा, कितना सफल हुए और कितना असफल इन सब बातों को लेकर उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढऩा चाहिए। किसी ने सच ही कहा है उम्मीद पर जिन्दगी कायम है। अगर जिन्दगी में कुछ पाना है उसको पाने की उम्मीद रखों फिर उस दिशा में अपने कदम बढ़ाकर चलते जाओं फिर देखना सपनो की मंजिल जरूर अपके कदम चुमेगी।
रास्ते में आने वाली कोई मुश्किल आपका रास्ता नहीं रोक पायेगी। नए साल एक नई उम्मीद के साथ जिन्दगी के हर मुकाम को हासिल करने की कोशिश करना चाहिए। अधिकतर लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करके या पूरी फै़मिली किसी अच्छी जगह घूमने जाकर नया साल का जश्र मनाते है सभी नया साल में एक नयी जिंदगी की शुरूआत करना चाहते हैं तो क्यों ना नए साल का जश्न एक अलग तरीके और अंदाज से मनाया जाए।
इस नए वर्ष की शुरूआत कुछ ऐसे करे जिससे हम या हमारी फै़मिली ही को खुशी ना मिले बल्कि कई और लोगों का भी दिल आपके लिए दुआ करे कि, आपका यह नया साल खुशियों से भरा हो। अपने परिवार, करीबी लोगों और दोस्तों के साथ तो हर कोई नए साल का जश्न मनाता है लेकिन आप ऐसे लोगों के साथ नया साल का जश्र मनाए जो नया साल का उत्सव नहीं मना पाते है।
ऐसे लोगों के साथ नया साल सेलिब्रेट किजिए जैसे अनाथालाय के बच्चों के साथ ऐसे गरीब लोग जो एक वक्त का खाना भी ठीक से नहीं खा पाते है। उनके साथ जिससे हजारों हाथ अपके लिए दुआओं के लिए उठेगें। आपका साल वैसे ही खुशनुमा हो जाएगा। आप चाहें तो अपनी पार्टी में मौजूद सभी लोगों के साथ साल भर के लिए कुछ योजनाएं बनाएं जिसमें मस्ती से लेकर, घूमना-फिरना, समाजसेवा और कुछ अच्छे कार्य भी शामिल हों।
क्यों न कुछ और नया किया जाए। प्रकृति को सहेजने के साथ शुरुआत कीजिए नया साल की, और कुछ नए पौधे लगाइए। घर का हर सदस्य एक पौधा लगाए और उसकी खुशी मनाई जाए। और जब इन पौधों में फल या फूल लगेगें उससे आपको जो खुशी मिलेगी वो आपके लिए बेमिसाल होगी।
नए साल पर खुद के लिए एक दृढ़ संकल्प लेना चाहिए क्योंकि हम इंसान हैं और हमसे जिन्दगी में छोटी-मोटी गलतियां होती रहती हैं हमारे जीवन में ऐसे बहुत से काम होते हैं जिनको हम करना तो चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते इसलिए नए साल के शुभ अवसर पर आपको खुद के लिए संकल्प लेना चाहिए हैं।
अपने लिए कौन सा संकल्प लेना हैं यह आपको खुद सोचना पढ़ेगा आपको अपने अंदर की कमजोरी को पहचान कर यह दृढ़ निश्चय करना पढ़ेगा कि यह काम में कर सकती हूं और मुझे यह काम हर कीमत पर करना ही हैं जब तक आप किसी भी काम को खुद से पूरा करने की ना सोचों तब तक आप उस काम को नहीं कर सकते इसलिए खुद संकल्प लो और पूरा करों।
कई लोग नए साल के मौके पर अपने आप से कई वादे करते हैं। कुछ लोग अपनी बुरी आदते छोडऩे की कसम रखते हैं तो कुछ अच्छी आदतों को अपनाने की। लेकिन जिन्दगी में बदलाव तब आयेगा जब आप पुरे इरादे के साथ जिन्दगी में अपने आप से किये उन वादों को पुरा कर पायेगें।
अगर अच्छी आदतों को अपनाने का आपका फैसला है तो उसे हर हाल में अपना कर दिखाएं क्योंकि कुछ अच्छा जिन्दगी में करने से ही जिन्दगी में खुशियां बनी रहती है। और अगर अपनी किसी बुरी आदत को छोडऩे का इरादा है तो इसके लिए मजबूत इरादो का होना जरूरी है क्योकि अच्छी आदते अपनाना आसान होता है लेकिन बुरी आदतो छोडऩा बहुत मुश्किल होता है लेकिन इरादे मजबूत हो तो हर काम आसान हो जाता है।
साथ ही ऐसा कहा जाता है कि नए साल का पहला दिन अगर पूरे उत्साह और खुशी के साथ बीते तो इसका मतलब यह है कि पूरा साल वैसा ही जाएगा। इसी बात को मानते हुए कई लोग नए साल के पहले दिन अच्छे -अच्छे काम भी करते हैं। हर साल नया साल आना तो ठीक हैं लेकिन इस पर सोचने की बात ये है कि हम ने हर साल क्या नया और खास किया।
जिससे बीता साल हमारे लिए यादगार बन गया। क्योंकि जिंदगी में बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं। और जरुरी नहीं है कि हर व्यक्ति के लिए हर साल अच्छा ही जाए या हर साल हर किसी के लिए बुरा ही जाए। लेकिन इस का मतलब ये नहीं होता है कि हम बीते कल को भूल जाएं क्योंकि बीता कल हमें आज के लिए और आने वाले कल के लिए सीख देकर जाता है।
अच्छी चीजें हमारे जीवन में खुशी लाती है तो वहीं बुरी चीजें सीख देकर जाती है। हर साल नए साल के साथ नई यादें बनाओं और बीते साल के साथ बुरी यादें भूल जाओ। नया साल हमें ये ही सीखता है।
ये भी याद रखिए जिन्दगी अपनी एक अलग पहचान होनी चाहिए। अपना व्यक्तित्व ऐसा बनाओं जिससे एक बार आप मिल लो वो जिन्दगी भर के लिए आपका ही होकर रह जाये।
अपने अस्तित्व को ऐसा निखार दो एक उसकी चमक से सारा जहां रोशन हो जाये। जैसा बहार से सब सुन्दर दिखना चाहते है उसी तरह अन्दर से भी अपने व्यक्तित्व को उतना ही सुन्दर बनाओं। इस नए साल अपनी जिन्दगी के लिए वो पल जरूर डिसाईड कर के रखों जब आप खुद के अस्तित्व को निखारने के लिए कुछ कर पाए हो।
आज हमें अपनी जिन्दगी को ये सोचने का मौका देना होगा कि इस एक साल में क्या हमने पाया है और क्या खो दिया है। कितनी खुशियां साथ रही हमारे कितने गम हम अपने दामन में समेट पाये है। खुशियों को पाने के बाद हम क्या सोचते थे और गमों के आने कैसे उसका सामना किया था हमने।
जिन्दगी में बीते हुए कल से सबक लेने से आने वाला कल खुशनुमा बनता है। जिन्दगी बुरी यादों को भुलकर आगे बढऩे से ही जिन्दगी का हर पल हर पल खुशहाल होता है।