पावनसिटी समाचार पत्र -भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा भारत अमृत एक्सप्रेस अगले महीने से हरी झंडी दिखाई जाएगी इस ट्रेन का रूट वाराणसी से मुंबई के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन एक्सप्रेस चलने से प्रयागराज से मुंबई तक जाने वाले यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा अमृत भारत एक्सप्रेस में 11 जनरल बगियां बोगी 8 स्लीपर बोगी एक पेटी का कोच लगे आएंगे इस ट्रेन का का स्टाफ आर्ट स्टेशन से गुजरते हुए मुंबई पहुंचेगी इन स्टेशन से भी यात्रियों को यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी अगले महीने से नई अमृत भारत एक्स्प्रेस!
प्रयागराज, सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बिना जंक्शन, विदिशा, भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी जंक्शन, भुसावल, नाशिक रोड, कल्याण, ठाणे होते हुए मुंबई पहुंचेगी कोच:- 11 जनरल, 8 स्लीपर, 1 पैंट्री कार

