Tribal Affairs Department Education ReviewNarmadapuram News

Narmadapuram News : सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि गत दिवस 28 सितम्बर को जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम अंतर्गत शिक्षा संबंधी समीक्षा बैठक कन्या शिक्षा परिसर पवारखेडा में आयोजित की गई थी। जिसमें संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम, प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त विभागीय प्राचार्य उपस्थित रहे। बैठक में छात्रवृत्ति सत्र 2022-23 एवं 2023-24 के लंबित प्रकरणों, विकासखण्ड अंतर्गत पाठ्यपुस्तक वितरण, साइकिल वितरण तथा अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। सभी प्राचार्यो को निर्देशित किया गया कि संकुलवार छात्रवृत्ति की समीक्षा कर शीघ्र ही शेष कार्य पूर्ण किया जाए एवं विमर्श पोर्टल पर पाठ्यपुस्तक वितरण संबंधी जानकारी को शीघ्र ही अपडेट की जाए।