Song, music and dance are our cultural heritageNarmadapuram News

Narmadapuram News : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की पाँचवी नर्मदापुरम जोन स्तरीय सांस्कृतिक स्पर्धाऐं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय केसला (भरगदा) के ऑडिटोरियम में संपन्न हुई। इस आयोजन में नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, भोपाल, गुना, श्योपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा जिलों के कुल 12 विद्यालयों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। देश भक्ति समूह गायन में गुना, आदिवासी समूह नृत्य में हर्रई, सेमी क्लासिकल एकल गायन हर्रई, जनजातीय बाद्य यंत्र में तामियॉ, क्लासिकल सोलो गायन में केसला, आदिवासी सोलो गायन में केसला, जनजातीय सोलो गायन में बुधनी, लोक समूह गायन में सिंगारदीप, आदिवासी समूह गायन में भोपाल, देशभक्ति ग्रुप में भोपाल, समूह जनजातीय आर्केस्ट्रा में हर्रई, क्षेत्रीय समूह नृत्य में सिंगारदीप, क्लासिकल सोलो में भैंसदेही, जनजातीय क्षेत्रीय नृत्य में केसला, ईएमआरएस के प्रतिभागी विजेता बने। एकलव्य विद्यालयों के शिक्षक के लिए सेमी क्लासिकल गायन में शाहपुर के साधवी पाटिल, क्लासिकल गायन में रहटगॉव के स्वाती व्यास तथा बाद्य यंत्र स्पर्धा में केसला के हितकिशोर गौर विजेता बने। निर्णायकों की भूमिका में सज्जन लोहिया, श्रीमती अनिता राठौर, चन्द्रेश मालवीय, मानस दुबे, संजय कुमार परसाई, कमल किशोर झा, आनंद कुमार नामदेव, संगीता शर्मा, अखिल कुमार यादव, नीलू यादव ने निभाई।

नर्मदापुरम जोन के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय सांस्कृतिक स्पर्धा जिसमें राज्य के अन्य जोन इंदौर, जबलपुर, शहडोल के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

प्रतिभागियों को संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य जे.पी. यादव द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गीत, संगीत और नृत्य हमारी सांस्कृतिक विरासत है इसे संजोये रखने तथा परिष्कृत करने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है। गीत, संगीत और नृत्य जोश, जूनून और उर्जा पैदा करने के साथ-साथ तनाव प्रबंधन के बेहतर साधन है। हर व्यक्ति को जिन्दग़ी में कोई न कोई रचनात्मक शौक रखना जरूरी है, इससे जिन्दग़ी आसान लगने लगती है। यादव ने कहा कि शौक जिन्दा है तो आदमी जिन्दा लगता है।

उक्त आयोजन को विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मीनू नागर के नेतृत्व में विद्यालय के समस्त शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने समर्पण एवं मेहनत से सफल बनाया। संभागीय उपायुक्त द्वारा इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।

कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य तथा केसला थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार संस्था की प्राचार्य श्रीमती मीनू नागर ने किया। कार्यक्रम का संचालन सचिन तिवारी तथा वैभव गुप्ता ने किया।