international day of older persons seniorsNarmadapuram News

Narmadapuram News : अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए मनाया जाता है। इस दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और वुजुर्गो की सेवा की जाती है। इसी क्रम में सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार ने बताया कि वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत 1 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से 4 बजे तक जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में वृद्धजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य शिविर में मेडिसिन विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंतरोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट एवं पैरामेडिकल स्टाफ वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगे। सभी वृद्धजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं परामर्श एन. सी. डी. क्लिीनिक में किया जावेगा।

सुनील साहू मीडिया प्रभारी ने बताया कि 1 अक्टूबर को सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित ग्राम आरोग्य केंद्रों में भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा आभा हेल्थ आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की जाती है कि इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठावे एवं अपना आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर साथ अवश्य लाएं।