A fine of Rs 1900 was imposed and 23 kg of polythene was confiscated in the polythene free campaignNarmadapuram news

Narmadapuram news : कलेक्टर सोनिया मीना के आदेश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में पॉलिथीन जप्ती अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत सतरास्ता बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में 23 किलो पॉलिथीन जप्त कर दुकानदारों पर 1900 रुपए का जुर्माना वसूल किया। दल द्वारा सतरास्ता से होते हुए बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन तक सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन प्रतिबंध हेतु सभी व्यापारियों को प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग ना करने के लिए जागरूक किया एवं अपने परिसर के आसपास गंदगी न करने एवं पन्नी पॉलीथिन उपयोग नही करने के लिए समझाईस दी।

नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की गठित टीम में बृजेश सारवान, रवि सूर्यवंशी, विशाल शर्मा, सतीश यादव, गगन सोनी, शेख सिकंदर एवं संयुक्त दल के द्वारा मुख्य बाजार में जप्ती जुर्माना की कार्यवाही की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हिमेश्वरी पटले द्वारा सभी व्यापारी बंधुओ से निवेदन किया गया कि वे अपने आसपास के परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने हेतु डस्टबिन का उपयोग करें। परिसर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहन में हीं डालने का अनूरोध किया।

स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि वर्षाकाल को देखते हुए सभी नाले की सफाई कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है। सभी व्यापारी बंधुओ से निवेदन किया गया कि वे अपने परिसर का कचरा नाले नाली एवं रोड पर ना डालें। कचरा डस्ट बीन में डालने या कचरा वहान में ही डालने का अनुरोध किया गया।