Registration for procurement of paddy, jowar and milletNarmadapuram News

Narmadapuram News : जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार तथा बाजरा के उपार्जन के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों के पालन में किसानों का पंजीयन 19 सितंबर 2024 से प्रारंभ हो चुका है। पंजीयन की अंतिम तिथि शासन द्वारा 04 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 30 पंजीयन केंद्र ऑनलाइन स्थापित किए गए हैं। किसान पंजीयन भू-अभिलेख के डाटाबेस पर आधारित होगा। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है।

शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार समर्थन, मूल्य पर फसल विक्रय के लिए किसान अपना पंजीयन स्वयं के मोबाइल से, ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों पर स्थापित सुविधा केन्द्रों एम पी किसान ऐप तथा सहकारी समितियों एवम सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर निःशुल्क करा सकेंगे। इसी प्रकार एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर सशुल्क करा सकते है। सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसान के लिए पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर उपलब्ध होगी।

      अतः जिले के सभी कृषकों से अनुरोध है कि वह निर्धारित अंतिम तिथि 04 अक्टूबर 2024 से पूर्व अपनी फसल का पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें।