Narmadapuram News : म. प्र शासन महिला एवं बाल विकास विभाग की मंशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया के मार्गदर्शन में पोषण माह का आयोजन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक आयोजित किया गया। सोमवार 30 सितबंर को मेन बोर्ड स्कूल में सेक्टर 1 का सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती लता नागराज द्वारा पोषण माह की प्रतिदिन की गतिविधियों का अवलोकन किया गया उक्त कार्यक्रम में मोटे अनाजों के उपयोग को बढ़ाने के लिए विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया। सेक्टर की समस्त कार्यकर्ता द्वारा प्रदर्शनी में प्रदर्शित खाद्य पदार्थ में पोषण एवं स्वाद का विशेष ध्यान रखा गया जिसमें बच्चे उक्त व्यंजनों का सेवन रुचि पूर्वक कर सके। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र की माताओं को उक्त पोषण आहार की जानकारी दी गई।