The collector told the revenue officersNarmadapuram news

Narmadapuram news : सभी राजस्व अधिकारी नक्शा तरमीम के प्रकाशन में तेजी लाये एवं स्वामित्व योजना के कार्य तीव्र गति से करें। सभी एसडीएम साप्ताहिक टारगेट फिक्स कर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। सभी पटवारी अपने नियत मुख्यालय पर सप्ताह में 2 दिन अनिवार्य रूप से रहे। सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरण के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके दिखाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सोनिया मीना ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए।

कलेक्टर ने बैठक में दाडिक एवं राजस्व के न्यायालयीन प्रकरण, समग्र ईकेवाईसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग कार्य , राजस्व वसूली, मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार धारणाधिकार योजना, फसल गिरदावरी, ई केवाईसी, पीएम किसान आधार बैंक खाता लिंकिंग, सीएम हेल्पलाइन , सीएस की मोनिट, लंबित जवाबदावो, विस्थापित ग्रामों आदि की समीक्षा की, एवं तत् संबंध में सभी राजस्व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से विगत एक माह में उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियां की जानकारी ली। राजस्व महा अभियान के दौरान नामांकन, सीमांकन, बटवारा के निराकृत प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की। कलेक्टर ने निर्देश दिए की आरसीएमएस एवं राजस्व अधिकारियों की रिपोर्ट में समानत हो।

कलेक्टर ने निर्देश दिए की नामांकन सीमांकन एवं बंटवारा के प्रकरण में प्राथमिकता से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही परिलक्षित ना हो। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि वह पुराने सभी केस को चिन्हित करके नियमित अपनी कोर्ट में सुनवाई करें और प्रकरणों का निराकरण करें । 6 माह से पुराना कोई भी प्रकरण पेंडिंग ना रहे। शिविर लगाकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें एवं स्वामित्व योजना तथा 6 माह से पुराने केस पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करके ऐसे प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें।

कलेक्टर ने साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को सचेत किया कि वह कोई भी गलत जानकारी ना दे। सभी जानकारियां उनकी स्पष्ट एवं सही हो। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में तहसीलदार माखन नगर के द्वारा संतुष्टि पूर्वक प्रकरणों के निराकरण पर उनकी प्रशंसा की।

कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि उनके प्रकरणों को निराकरण का डिस्पोजल 75प्रतिशत से नीचे किसी भी स्थिति में ना रहे। नामांकन सीमांकन बटवारा के प्रकरण प्राथमिकता से दर्ज किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की कई प्रकरणों में नक्शे खसरों में नाम की त्रुटि हो जाती है उसे भी प्राथमिकता से सुधारे। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी पटवारी एवं आरआई से काम ले ।

कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अगली बैठक में यह सुनिश्चित करेंगे की उन्होंने कितने लंबित प्रकरणों का निराकरण किया है। कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरण के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।

सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन में जिला ए ग्रेड में दिखाई दे, उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी दांडिक केस को राजस्व केस की तरह निराकृत करें। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का पालन कराने में कोई कोताही न बरते।

कानून व्यवस्था की स्थिति सर्वोच्च प्राथमिकता रहनी चाहिए। आने वाले समय में समस्याओं को अति सक्रियता से निराकृत करें। बारिश के दिनों में यदि बाढ़ आने की संभावना रहती है तो उसकी तैयारी अभी से सुनिश्चित कर लें कि उस दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चकचौबंद रहनी चाहिए। कहीं से भी अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो ।

कलेक्टर ने निराश्रित गोवंश के संबंध में सभी राजस्व अधिकारियों के द्वारा गत दिवस से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। राजस्व अधिकारियों ने बताया कि गोवंश को कांजी हाउस या गौशालाओं में भेजा जा रहा है, कलेक्टर ने कहां की सभी गौशालाओं में गोवंश के लिए भूसा पानी बिजली एवं सुरक्षा के लिए चौकीदार की व्यवस्था रहे और निराश्रित गोवंश को सडक़ों पर छोडऩे वाले गोवंश मालिकों पर पेनल्टी अनिवार्य रूप से लगाई जाए। कलेक्टर ने कहा कि गौशालाओं के सुचारू संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से भी मदद ली जाए। उन्होंने रायसेन एवं सीहोर जिले की गौशाला में भी गोवंश भेजे जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि नजूल के प्रकरणों का निराकरण करने के लिए नियमित रूप से राजस्व कोर्ट लगाया जाए। कोर्ट में प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए।