Government Polytechnic CollegeNarmadapuram News

Narmadapuram News :  शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में संचालित 5 पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु संस्था स्तर काउंसलिंग प्रक्रिया पुनः प्रारंभ हो रही है। इस संस्था में संचालित त्रि वर्षीय तकनीकी डिप्लोमा पाठ्यक्रम सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग जिसमें प्रवेश योग्यता कक्षा- 10 वी होना अनिवार्य है, इसी प्रकार 3 वर्षीय  डिप्लोमा पाठ्यक्रम  मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में प्रवेश अहर्ता कक्षा-12 वी (किसी भी विषय में) होना अनिवार्य है।

      संस्था प्राचार्य डॉक्टर पीसी नरवरे ने बताया है कि विद्यार्थी शेष रिक्त निम्न सीटों पर संस्था स्तर काउंसलिंग के माध्यम से दिनांक 30/09/2024 से 08/10/2024 रात्रि 11:45 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर दिनांक 07/10/2024 को सुबह 10:00 बजे  विद्यार्थी स्वयं संस्था परिसर में उपस्थित होकर निम्न रिक्त सीटों में रजिस्ट्रेशन उपरांत प्रवेश ले सकते है। तकनीकी डिप्लोमा पाठ्यक्रम का नाम एवं प्रवेश हेतु रिक्त सीटे Civil engineering प्रवेश हेतु रिक्त सीटे – 33, Mechanical Engineering प्रवेश हेतु रिक्त सीटे – 34, Electrical Engineering प्रवेश हेतु रिक्त सीटे – 26, Computer science & Engineering प्रवेश हेतु रिक्त सीटे – 09, Modern Office Management  प्रवेश हेतु रिक्त सीटे  44 कुल रिक्त रह गई CLC round  हेतु सीटें 146

      उपरोक्त प्रवेश हेतु संस्था स्तर काउंसलिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर विद्यार्थी स्वयं अपने दस्तावेजों की मूल प्रति सहित दिनांक 07/10/2024 एवं इसके पश्चात सीट रिक्त रहने पर दिनांक 08/10/2024 को भी संस्था में सुबह 10:00 बजे उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

प्रवेश संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु निम्न अधिकारी आर आर चंद्राकर व विभागाध्यक्ष -7999982337, देवेश तिवारी विभागाध्यक्ष-7999832684, एवं अजय चंडाले व्याख्याता 8871138780 से संपर्क कर सकते हैं ।