Narmadapuram news : शिक्षण सत्र 2024-25 में जो छात्र-छात्रायें जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित अनु. जाति एवं जनजातीय वर्ग के छात्रावास एवं आश्रम शालाओं में प्रवेश चाहते है। वे छात्रावास / आश्रम में प्रवेश के पूर्व अपना प्रोफाइल पंजीयन आवश्य कराये। छात्रावास में प्रवेश लिए प्रोफाइल पंजीयन अनिवार्य है। बिना हितग्राही प्रोफाइल पंयीजन के छात्र/छात्राओं को छात्रावास / आश्रम में प्रवेश नही दिया जाएगा। WWW.Tribal.mp.gov.in MPTAAS पर जाकर हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण किया जा सकता। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि छात्र/छात्राऐं जिस छात्रावास / आश्रम शाला प्रवेश चाहते है उस संस्था में जाकर निःशुल्क आवेदन फार्म प्राप्त क़रें एवं पूर्ण भरकर आवेदन फार्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ जैसे- जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी, समग्र आई डी, आधार नम्वर, हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन, बैंक खाते की पासबुक, पिछली कक्षा की अंकसूची अन्य दस्तावेज सहित छात्रावास / आश्रम शाला में अधीक्षक के पास जमा करें। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित की गई है।