Narmadapuram News : वन ग्राम एवं विस्थापित ग्राम में सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाए, वन ग्रामों एवं विस्थापित ग्रामों में आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल सुचारू रूप से संचालित रहे। शमशान घाट एवं बिजली की व्यवस्था, पानी, राशन एवं सभी दैनिक आवश्यकताओं की चीज उपलब्ध रहे। उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभागायुक्त के जी तिवारी ने गूगल मीट में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर को दिए।
संभागायुक्त ने कहा कि 2 अक्टूबर को सभी जिलों के ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाए। शासन द्वारा दिए गए एजेंडे पर ग्राम सभा में विशेष रूप से चर्चा की जाए। संभागायुक्त ने कहा कि राजस्व महा अभियान 2.0 में संभाग के तीनों जिलों ने अच्छा कार्य करके दिखाया है। लेकिन राजस्व वसूली में तीनों जिले पीछे हैं, अत: तीनों जिले अपनी अपनी रैंकिंग सुधारे। संभागायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली में शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की शत प्रतिशत पूर्ति हो।
संभागायुक्त ने निर्देश दिए की हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले में किसानों को डीएपी यूरिया की जगह एनपीके यूरिया का उपयोग करने संबंधी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि डीएपी की जगह एनपीके को प्रोत्साहित किया जाए।
संभागायुक्त ने गूगल मीट में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अभियान की अद्यतन स्थिति की प्रगति की समीक्षा की और तीनों जिलों द्वारा किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और कहां की अभी भी और अतिरिक्त पौध रोपण की गुंजाइश है अत: पौधारोपण का कार्य निरंतर चलता रहे।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जाने कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए की सभी जिले जल जीवन मिशन में अपनी रैंकिंग सुधारे। उन्होंने समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ई केवाईसी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए साथ ही मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल 2.0 योजना अंतर्गत हितग्राहियों के पंजीयन एवं अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह सहायता की प्रगति का अवलोकन किया और कहां की संबल योजना में हितग्राहियों को प्राथमिकता से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
संभागायुक्त ने कर्मचारियों के लंबित समय मान वेतनमान एवं क्रमोन्नति तथा सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन एवं अन्य स्वत्वो के भुगतान तथा अन्य प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बताया गया कि तीनों जिलों में समयमान वेतनमान एवं क्रमोन्नति के प्रकरण लगभग पूरे हो चुके हैं। कर्मचारियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा चुका है।
प्रधानमंत्री आवास में जिन हितग्राहियों को लाभ प्राप्त होना है उन्हें उसका पहले से पता होना चाहिए उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को यह बताया जाए कि उनका नंबर प्रधानमंत्री आवास के लिए कब आने वाला है।
संभागायुक्त ने फसल के डिजिटल सर्वे फसल गिरदावरी में किया जा रहे सर्वे की जानकारी ली और कहां की फसल गिरदावरी में बोई गई फसल प्राथमिकता से इंद्राज की जाए। संभाग आयुक्त ने आने वाले दिनों में वन ग्राम को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बताया गया कि हरदा में 42 बैतूल में 49 नर्मदापुर में 18 ऐसे ग्राम है जो आने वाले दिनों में वन ग्राम से राजस्व ग्राम में परिवर्तित होंगे।
संभागायुक्त ने आगामी दिनों में पर्व एवं त्योहार को देखते हुए कानून एवं व्यवस्था की स्थिति चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की पर्व एवं त्योहार पर सभी तरफ शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। उन्होंने कहां की खनिज के सामान्य प्रकरण राजस्व के कारण पेंडिंग रहते हैं कुछ कैस फॉरेस्ट के कारण राजस्व के पेंडिंग रहते हैं ऐसे कैस को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने बैतूल में मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता अभियान प्रारंभ करने के कार्य की सराहना की।