पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले  प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री कुवर विजय शाह ने  मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र का शुभारंभ फीता काटकर किया।  शाह ने बताया कि प्रदेश में आदिवासी ब्लॉक में पहला जन औषधि केंद्र खालवा में ही प्रारंभ हुआ है । उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि जन औषधि केंद्र के शुभारंभ हो जाने से अब खालवा क्षेत्र के ग्रामीणजनों को रियायती दर पर आसानी से जेनरिक दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
दिव्यांग जनों को उपकरण वितरित किए
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री . शाह ने दिव्याग़जनो को ट्राइसिकल, छड़ी, श्रवण यंत्र, और कमर के बेल्ट प्रदान किये । इस दौरान एसडीएम  रमेश चंद्र खतेडिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी. जुगतावत सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कटारिया सहित अन्य चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद था।