पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा – प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने “छात्रावास दिवस” के अवसर पर खालवा विकासखंड के ग्राम आशापुर स्थित जनजातिय कार्य विभाग के छात्रावास में विद्यार्थियों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान छात्रावास के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। मंत्री . शाह ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रदेश सरकार ने बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं विद्यार्थियों को कक्षा 1 से लेकर उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाने तक की सुविधा प्रदेश सरकार उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को साइकिल, पुस्तक, गणवेश जैसी सुविधा निशुल्क मिल रही है। छात्रावासों में विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और शिष्यवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

