पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा कृषि उपज मंडी हरदा मे सोमवार से कृषि उपज मक्का की खरीदी की जाएगी। सचिव कृषि उपज मंडी हरदा ने किसानों को सूचित किया है कि सोमवार से अपनी कृषि उपज मक्का विक्रय के लिए ला सकते हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि किसान भाई अपनी उपज को साफ सुथरी करके लाएं ताकि उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। किसान भाइयों से अनुरोध किया है मंडी सचिव किसान अपनी मक्का की उपज को विक्रय करने हरदा मंडी में मंडी समय पर आकर विक्रय कर सकते हैं किसान ध्यान देखी आपकी उपज मक्का साफ कर कर लाएं जिससे मंडी में बिकने में कोई तकलीफ ना आए सब सूत्री उपज लाने से आपका समय की बचत होगी और दूसरे किसानों की भी उपज जल्द से जल्द बिकने में आसानी हो जाएगी इस चीज का विशेष रूप से ध्यान दिए कर किसान अपने मक्का उपाय ज्यादा मंडी में लाएं किस को किसी प्रकार की समस्या हो तो मंडी सचिव से संपर्क करें मंडी में साफ सफाई कर विशेष ध्यान दें
