इंदौर पखवाड़ा अभियान अंतर्गत इन्दौर में तीन दिवसीय आजीविका मेला प्रारंभ हुआ। मेले का शुभारंभ आज जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रीना सतीश मालवीय , जिला पंचायत उपाध्यक्ष  भारत पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सिद्धार्थ जैन तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संजय तिवारी भी उपस्थित रहे। ग्रामीण हाट बाजार ढक्कन वाला कुआं में आयोजित यह मेला प्रतिदिन 27 सितंबर तक प्रातः 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा।

अपने संबोधन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की भावना के अनुरूप स्थानीय उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाते हुए महिला समूहों को सहयोग प्रदान करें।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष  पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में स्वदेशी की भावनाओं को जागृत करते हुए इन समूह सदस्यों द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की एवं जिला पंचायत स्तर से हर संभव सहायता करने हेतु समूह सदस्यों को आश्वस्त किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने कहा कि स्वदेशी का यह अभियान सतत जारी रहेगा और भविष्य में इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन  हिमांशु शुक्ला ने किया
मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ-साथ शहरी आजीविका मिशन, कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं स्थानीय विक्रेताओं द्वारा टेराकोटा, मिट्टी व गोबर से बने उत्पाद, चूड़ी, साड़ी, मसाले, डिजाइनर बैग, खाद्य सामग्री एवं जैविक उत्पाद प्रदर्शित व विक्रय किए जा रहे हैं जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
कलेक्टर  शिवम वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित मेला महिला स्व सहायता समूह को नई प्रेरणा देगा। अधिक से अधिक शहर वासियों को इस मेले में प्रतिभाग कर महिला समूह द्वारा उत्पादित सामग्री क्रय करने हेतु आह्वान किया गया है।