पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
हरदा शहर के ज्योति कंट्रक्शन के दफ्तर पर कल रात 11:30 बजे के लगभग जीएसटी द्वारा छाप मार कार्रवाई की गई सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार ज्योति कंट्रक्शन द्वारा जीएसटी की चोरी की जा रही थी इसकी जानकारी जीएसटी अधिकारियों तक पहुंच चुकी थी इस आधार पर जीएसटी अधिकारियों ने रात्रि को ज्योति कंट्रक्शन के कार्यालय पर छापामार कार्यवाही शुरू कर थी खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी
सुबह से भी जीएसटी की टीम ज्योति कंस्ट्रक्शन से बिलों का मिलान किया जा रहा है अधिकारियों का कहना है कि फाइनल रिपोर्ट ब्लॉक की जांच के बाद ही सामने आएगा कि कितने करोड़ की जीएसटी की चोरी की गई है अधिकारियों के अनुसार लगभग एक से सवा करोड रुपए की चोरी होने की संभावना है अभी कार्रवाई जारी है जीएसटी टीम जल्दी ही इस कर को पूर्ण कर फाइनल फिगर सामने आएंगे यह बात अधिकारियों का कहना है

