पावनसिटी समाचार पत्र

भारत क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी जो तेज गेंदबाज पंजाब में बाढ़ पीड़ित की मदद के लिए आगे आए विगत दिनों पंजाब में जो बाढ़ की स्थिति बनी है उसको देखते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि अल्लाह ने जो भी दिया है वह उसी का दिया हुआ है और आज वह किसी के काम आ जाए इससे बढ़कर कोई काम नहीं जो कुछ दिया है अल्लाह ने दिया है अल्लाह ने जो नाम शोहरत मुझे दिए अगर मैं अपने लोगों के काम नहीं आऊं तो यह शोहरत  किसी काम की नहीं  हाल  ही में आई भीषण बाढ़ ने पंजाब के कई इलाकों को तबाह कर दिया। पंजाब का यह मंजर  देखकर रूह काफ उठाती है इस तो  हज़ारों लोग बेघर हो गए, बच्चों के स्कूल छूट गए और परिवारों का गुज़ारा तक मुश्किल हो गया।

ऐसे मुश्किल वक़्त में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी मदद के लिए आगे आए। शमी ने न सिर्फ़ आर्थिक मदद की, बल्कि पंजाब के 5 गाँव गोद लेने का एलान किया, जहाँ वे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़मर्रा की ज़रूरतों का पूरा खर्च उठाएँगे। मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पंजाब के पांच गांवों को गोद लेने के लिए मोहम्मद शमी ने सहमति उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को दी उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि पंजाब के पांच गांव के स्वास्थ्य से शिक्षा रोज मारा जिंदगी की जरूरत को पूरा खर्चा वह खुद उठाएंगे आज अल्लाह ने मुझे जो सूरत दी है तो आज मैं अपने लोगों की मदद करना चाहूंगा ऐसा नाम ऐसा सूरत किसी काम की नहीं जो अपने लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आए मोहम्मद शमी ने अल्लाह से दुआ की की पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द उनकी जिंदगी को आसान बना दे वह वापस हुए नई जिंदगी की शुरुआत करें

शमी बोले — “अल्लाह ने मुझे नाम और पहचान दी है… अगर मैं अपने लोगों के काम न आऊँ तो इस शोहरत का कोई मतलब नहीं।”

Leave a Reply