पावनसिटी हरदा जिला शिक्षा विभाग में नियमों को ताक पर रखकर शिक्षा विभाग के शिक्षक नियम विपरीत नौकरी कर रहे हैं और इन शिक्षकों को संरक्षण जिला शिक्षा अधिकारी दे रहे हैं। दो से अधिक बच्चे वाले शिक्षको पर नहीं हुई आज तक कोई कार्यवाही कॉफी मेहरबान हैं हरदा के जिला शिक्षा अधिकारी।

सूचना का अधिकार में हुआ बड़ा खुलासा

आरटीआई एक्टिविस्ट गोविंद सकतपुरिया के द्वारा बताया गया कि जिला शिक्षा विभाग हरदा के अंतर्गत स्कूलों में पदस्थ सैकड़ों से अधिक शिक्षकों के दो से अधिक बच्चे हैं और नौकरी कर रहे हैं जिला शिक्षा अधिकारी की शॉट गांठ से मध्य प्रदेश के राज्यपत्र में उल्लेख है कि कोई भी उम्मीदवार जिसके दो से अधिक जीवित संतान हैं। 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात हो किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। इसके बावजूद भी वर्तमान में इस प्रकार से पदस्थ हैं शिक्षक

टिमरनी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी के अंतर्गत 2 से अधिक बच्चे वाले शिक्षको की संख्या इस प्रकार से हैं

शिक्षक जगदीश ठाकुर, श्रीमती ऊषा लोमारे, श्री महेंद्र लोगरे, विष्णुप्रसाद कलमे, रामकिसन कलमे, रामदेव ठाकरे, अनिल सरवर हैं।

संकुल रहटगांव में पदस्थ राजेश पावर शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला बोबदा, सूरज दांदरे शासकीय प्राथमिक शाला सिंगनपुर, जितेंद्र पंडित शासकीय प्राथमिक शाला इंद्रपुरा, श्रीमती सुनीता बिलारे शासकीय प्राथमिक शाला आमसागर, वीरेंद्र कुमार धुर्वे शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला खमगांव, सैयद हैदर अली शासकीय प्राथमिक शाला सिंघाड़ा, रमेश ठाकरे शासकीय एकीकृत हाई स्कूल रहटगांव, संतोष कुमार वर्मा शासकीय कन्या हाई स्कूल रहटगांव, आसाराम सिलरे शासकीय प्राथमिक शाला चन्द्रखाल,
संकुल बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी
गोकुल प्रसाद सेजकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिच्छापुर, अनुराधा पवार हाई स्कूल छिदगांव मेल, अशोक कुमार भदौरिया हाई स्कूल छिदगांव मेल, असलेखा तिवारी माध्यमिक शाला सौतड़ा, भरत चौधरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिच्छापुर, रामभरोस दमाडे प्राथमिक शाला बघवाड़, *शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगांव* सविता आठनेरे शासकीय प्राथमिक शाला फूलड, धनकुमार चैरिया शासकीय हाई स्कूल कायदा, जबरसिंह देवड़ा शासकीय प्राथमिक शाला उमरधा, सुंदरलाल कुल्हारे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगाव, *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोडलपुर* रामपाल अहिरवार प्राथमिक शाला दुधकछ, मुकेश मौर्य epes सोडलपुर, नारायण प्रसाद राठौर प्राथमिक शाला बेहरा खेड़ी, ओमप्रकाश राठौर प्राथमिक शाला गुरारखेड़ा, दिनेश वर्मा माध्यमिक शाला गाड़ामोड़, लीलावती बौरासी कन्या प्राथमिक शाला सोडलपुर,
महेश प्रसाद चौरे, माध्यमिक शाला धौलपुर, ज्ञानसिंह परते शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमागांव, रेखा खनवे एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला कपासी, सब्बूलाल यादव बोरी, सीताराम सोलंकी, कमल सिंह खनवे शासकीय प्राथमिक शाला बारूडघाट, रूपसिंह मावसे माध्यमिक शाला महुखाल, दिनेश कुमार हरियाले अंधेरीखेड़ा, बसंत कुमार चौहान शासकीय प्राथमिक शाला अंधेरीखेड़ा, गोपाल नागले शासकीय प्राथमिक शाला मारापाडोल, सीताराम माणिक शासकीय प्राथमिक शाला निबुढाना, ज्ञानचंद्र सालोडे शासकीय शाला गौलाढाना, मंजुलता धनगर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी, अनिल कुमार सावनेर शासकीय हाई स्कूल पोखरनी, पीसी दांडरे सीएम राइज करताना, अजय भदौरिया सीएम राइज करताना, श्रीमती कृष्णा भदौरिया सीएम राइज करताना, संतोष पुनासे सीएम राइज करताना, प्रभात कुमार तिवारी सीएम राइज करताना, सीमा रघुवंशी शासकीय कन्या माध्यमिक शाला हरदा, मनोहरलाल धुर्वे एकीकृत माध्यमिक शाला गोंदागांव कलां, सीमा राठौर एकीकृत माध्यमिक शाला तजपुरा, दिनेश सकवाल एकीकृत माध्यमिक शाला तजपुरा, है।
*खिड़कियां विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी के अंतर्गत 2 से अधिक बच्चे वाले शिक्षको की संख्या इस प्रकार से हैं*

पीएम श्री एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिड़कियां
संतोष पाल शा.एकी.मा. शा. पोखरनी, रमेश ढोके, शा.एकी.मा. शा. पोखरनी, शासकीय प्राथमिक शाला देवपुर आत्माराम भुसारे, शासकीय प्राथमिक शाला धनवाड़ा कृपाराम माणिक, शासकीय प्राथमिक शाला पाहनपाट अशोक कुमार मालवीय, कंचन भावसार शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सिराली, रंजना पस्तरीय शासकीय कन्या प्राथमिक शाला सिराली, शशिकला कनोजिया शासकीय पी एम श्री कन्या माध्यमिक शाला सिराली, रेखा चौहान शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला धनकार, दिनेश तमखाने प्राथमिक शाला बिचपुरीमाल, हैं