खण्डवा – प्रदेश सरकार के पर्यटन, संस्कृति व धार्मिक न्यास विभाग के मंत्री एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री  धर्मेंद्र सिंह लोधी  ग्राम नहाल्दा में आयोजित कार्यक्रम में जल संरक्षण के उद्देश्य से वहां वर्षा ऋतु में खेतों का पानी खेत में ही रोकने के लिए तैयार किए जा रहे रिचार्ज पिट निर्माण के दौरान श्रमदान किया। इस अवसर पर मांधाता विधायक नारायण पटेल, खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे, पन्धाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, खंडवा की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े, कलेक्टर  ऋषव गुप्ता, वन मंडल अधिकारी  राकेश डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष  राजपाल सिंह तोमर, जिला पंचायत के सीईओ डॉक्टर नागार्जुन बी. गौड़ा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री  लोधी ने इस अवसर पर कहा कि खण्डवा जिले में जल संरक्षण और संवर्द्धन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है और खण्डवा जिले को राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर इसके लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने रिचार्ज पिट के माध्यम से वर्षा ऋतु में खेतों का पानी खेत में ही रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। गांव के सरपंच ने इस दौरान बताया कि वर्षा का पानी खेतों से व्यर्थ न बहे और खेत का पानी खेत में ही रूककर मिट्टी की नमी बढ़ाए, इस उद्देश्य से खेतों के आसपास 15-15 मीटर दूरी पर इस तरह की रिचार्ज पिट बनाई जा रही हैं। ग्राम नहाल्दा में इस तरह की कुल 266 संरचनाएं निर्मित की जाएंगी।

Leave a Reply