पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में होमगार्ड स्थापना दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन होमगार्ड कार्यालय परिसर मे किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर सिद्धार्थ जैन एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक शंशाक तथा विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने का ए.एस.आई. उमेश खले ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। परेड कमाण्डर शिवराज चौधरी प्लाटून कमाण्डर द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। कार्यक्रम में होमगार्ड बल के दो प्लाटून तथा एक प्लाटून सिविल डिफेन्स द्वारा मार्च पास्ट किया गया। प्रथम प्लाटून का नेतृत्व हवलदार स्टोरमेन दीपक ठाकुर, द्वितीय प्लाटून का नेतृत्व संतोष ओझा सैनिक एवं तृतीय सिविल डिफेन्स प्लाटून का नेतृत्व प्रेमेन्द्र साकल्ले द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अधिकारी कर्मचारी व जवानों के मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्यालय से प्रदाय प्रशसित पत्र एवं पुरुस्कार राशि के चेक वितरित किये गये। इस दौरान अतिथियों द्वारा आपदा प्रबंधन प्रदर्शन का अवलोकन किया गया।इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी, जवान, सिविल डिफेन्स व उनके परिवार के सदस्यों ने खेलकुद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान रस्साकसी, मटकी फोड़, कुर्सी दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया गया। रस्साकसी मे सिविल डिफेन्स के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में होमगार्ड जवान एवं उनके परिवार के बच्चों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये
हरदा- कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने शनिवार को खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेन्द्र कांबले ने बताया कि इस दौरान गुप्ता ट्रेडर्स खिरकिया से सन स्वीट सोया तेल का सैंपल लिया गया। इसी प्रकार हरदा में श्रीकृष्णा होटल फास्ट फूड नेहरू स्टेडियम के पास से यूज्ड कुकिंग आयल सोया तेल का सैंपल जांच हेतु लिया गया। सैम्पल जांच के लिये खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जायेगा। श्री कांबले ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
संपूर्ण सुकन्या जिला अभियान के तहत तहसीलदार श्री उइके ने अपनी पुत्री का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया
हरदा-“संपूर्ण सुकन्या जिला” अभियान को प्रोत्साहन देते हुए तहसीलदार, हंडिया वीरेंद्र उइके ने अपनी पुत्री का सुकन्या समृद्धि खाता हरदा डाकघर में खुलवाया। इसके साथ ही उन्होंने एसबीपीआरएम खाता तथा 799 रूपये वार्षिक प्रीमियम वाली जीएजी बीमा योजना (15 लाख रूपये सुरक्षा कवच) का लाभ भी लिया। इस अवसर पर डाक निरीक्षक हरदा श्री अमित कुमार व्यास एवं उनकी टीम द्वारा चलाए जा रहे संपूर्ण सुकन्या जिला हरदा अभियान की तहसीलदार उइके ने सराहना करते हुए भारतीय डाक विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान बालिकाओं के भविष्य को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। तहसीलदार श्री उइके ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार की पात्र बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते अवश्य खुलवाएँ और बेटियों के उज्ज्वल एवं सुरक्षित भविष्य के इस जनहितकारी प्रयास में सहभागी बनें।
डाक निरीक्षक हरदा श्री अमित कुमार व्यास ने बताया कि जिले को “संपूर्ण सुकन्या जिला” घोषित करने हेतु डाक विभाग निरंतर अभियान चला रहा है तथा प्रत्येक ग्राम, वार्ड और संस्थान तक पहुँचकर पात्र बालिकाओं के खाते तेजी से खोले जा रहे हैं।
जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र में होगा एएसडीआर की अंतरिम सूची का वाचन
हरदा- भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार जिले की विधानसभा क्षेत्र 134 टिमरनी एवं 135 हरदा के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा तैयार किये गये शेड्युल अनुसार 08 से 10 दिसम्बर तक एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मृत/शिफ्टेड/रिपिटेड अनुपस्थित पाये गये मतदाताओं की तैयार की गई अंतरिम सूची का वाचन मतदान केन्द्र पर किया जावेगा। वाचन के दौरान सुपरवाइजरी अधिकारी, बूथ लेवल आफिसर, बूथ लेवल एजेंट, मतदान केन्द्र क्षेत्र में कार्यरत पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सचिव, जीआरएस, आशा कार्यकर्ता के साथ ही गणमान्य नागरिक सरपंच, उपसरपंच, पंचगण आदि उपस्थित रहेंगे। सभी मतदान केन्द्र क्षेत्र में किये जाने वाले वाचन कार्य का व्यापक प्रचार कराया जावेगा। अंतरिम सूची के वाचन के दौरान यदि एएसडीआर सूची में से यदि कोई मतदाता जीवित / उपस्थित पाया जाता है तो बीएलओ द्वारा उसे फिर से मेप किया जा सकेगा।
वर्तमान में एसआईआर के अन्तर्गत गणना फार्म भरकर देने का कार्य 11 दिसम्बर 2025 तक सम्पन्न किया जाना है। एएसडीआर सूची एवं प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन प्रत्येक मतदान केन्द्र, जिले की वेबसाइट पर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों पर 16 दिसम्बर 2025 को किया जावेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि मतदाताओं को वितरित किये गये 100 प्रतिशत गणना फार्म बीएलओ को वापस प्राप्त करना होगा चाहे मतदाता का नाम अनमेप्ड अथवा अनकलेक्टेड सूची में दर्ज हो ।
सभी राजनैतिक दलों की बैठक आहुत की जाकर उनसे मतदान केन्द्रवार तिथि समय सहित वाचन के कार्यक्रम का शेड्यूल शेयर किया गया है। मतदान केन्द्र पर आयोजित बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने नियुक्त किये गये बूथ लेवल एजेंटों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु कहा गया है।

