Help the birds in summers… so that they can always keep our environment buzzing with their chirping.Help the birds in summer..... Lekh

गर्मी के मौसम में पक्षियों के पीने का साफ पानी ढूंढऩा काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे ये हमारा फर्ज बनता हैं। इस गर्मी में मासूम और वे जुवान पंक्षी और पशुओं के लिए अपने घरों के आस-पास साफ और बहेतर पानी का इंतजाम करें ताकि पक्षी और पशुओं पानी के लिए गर्मी में भटकना न पढ़े। हो सके तो पानी के साथ-साथ उनके खाने के लिए दाने का भी इंतजाम किया जाएं।

इस बात का खास ध्यान रखें पानी हमेशा मिट्टी के बर्तन में ही रखें, क्योंकि स्टील या प्लास्टिक के बर्तन में रखा पानी जल्दी गर्म हो जाएंगा ये पक्षीयों के पीने लायक नहीं रहेगा। मिट्टी के बर्तन में रखा पानी हमेशा ठंडा और साफ रहेगा। जिसे पंक्षीयों और पशु पीना पंसद करेगें। हमेशा इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए जिस बर्तन आप पानी रख रहें हैं उसकी नियमित सफाई करें। साथ ही कोशिश करें कि पानी का बर्तन किसी पेड़ या झाड़ी के नीचे ही रखें। ताकि पक्षी सहज होकर पानी पी सकें। छाया में रखा पानी ज्यादा ठंडा होगा जिसे पक्षी पीना पंसंद करते है।

जो लोग पक्षीयों को पालते हैं। या उनके लिए दाने पानी का इंतजाम करते हैं वो ये बात बहेतर तारिके से समझते हैं कि पंक्षीयों को बहुत साफ सफाई से रखा पानी पीना पंसद होता हैं। आप कभी भी ध्यान देना कोई भी पंक्षी कभी आपको नाली या गंदा पानी पीते नहीं दिखाई देगा। आप छोटे से साफ बर्तन में उनके लिए पानी रखेगें तो वो आकर पी लेगें। ये बात सच हैं प्यार देने से प्यार मिलता हैं। एक बार आप आपने घर के पास या छत पर इनके लिए दाने पानी का इंतजाम करके देखिए फिर ये आपको आपके बच्चों से बडक़र प्यार देगें। आप इन मासूम जिन्दगियों की मदद करके अपने और अपने बच्चों को प्रकृति से भी जुडऩे का नया मौका दे सकते हैं।

आप अपने आस-पास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पंक्षीयों के लिए रहने के लिए आशियाना बना सकते हैं। इससे आपको प्रतिदिन प्रकृति की छाया और शुद्ध हवा मिलेगी। और गर्मी से बेहाल इन पक्षीयों को भी राहत की सांस मिलेगीं। आप इस तरह से गर्मी के इस मौसम को पक्षियों के लिए सुखद बनाने की कोशिश कर सकते है।

इस वक्त देश के कई हिस्सों में भीष्ण गर्मी पढ़ रही है। इस गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि नन्हें-नन्हें पक्षी भी परेशान नजर आ रहे हैं। हर साल गर्मी के मौसम में न जाने कितने पक्षी प्यास और गर्मी का शिकार होकर जान गवा देते हैं। हमारी एक छोटी-सी कोशिश इन मासूम परिन्दों के लिए जीवन के लिए वरदान सावित हो सकती है अगर हम अपने घर-ऑफिस में आने वाले पक्षियों के लिए पानी और आश्रय का इतेजाम करें, तो गर्मी के कारण होने वाली पक्षियों की मौत में काफी कमी आ सकती है। इन मासूम पक्षियों के जीवन के लिए एक नवजीवन साबित होगा।