Harda news: ग्रामीणजन गांव की समस्याओं को लेकर काफी परेशान थे। इसलिए उन्होने मतदान का बहिष्कार का मन बनाया था। लेकिन यह सुचना जब अधिकारियों तक पहुंची तो अधिकारियों की समझाइश के बाद मसनगांव में मतदान शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा गांव की समस्याओं को लेकर मतदान के बहिष्कार की बात की जा रही थी। इसकी सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति ने मसनगांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और गांव की समस्याओं के निराकरण के प्रति आश्वस्त किया, जिस पर ग्रामीणजन खुशी खुशी मतदान के लिए तैयार हो गए।