सीईओ श्रीमती झानिया ने जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया
Harda News : मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत इन दिनों शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिये जनकल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में ग्रामीणों को उनकी पात्रता अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से आवेदन लिये जा रहे हैं और पात्रता पाये जाने पर संबंधित ग्रामीण को योजना का लाभ भी दिया जा रहा है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ग्राम रिजगांव व रेलवां में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्रामीण को उसकी पात्रता के आधार पर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। पात्रता होने पर कोई भी ग्रामीण शासन की योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।