Block level employment fair will be organized in village Temagaon on 27 JuneHarda News

Harda News : म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन हरदा के द्वारा विकासखंड स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों में ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। जिला प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि 27 जून को विकासखंड टिमरनी की ग्राम पंचायत टेमागांव रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।

इसी प्रकार 28 जून को विकासखंड खिरकिया की ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा।  कालेश्वर ने बताया कि इन रोजगार मेलों में प्रथम एज्युकेषन भोपाल, एसआईएस नीमच, प्रतिभा सिन्थेक्स पीथमपुर, सागर मैन्युफैक्चरिंग सागर एवं वर्धमान यार्न्स भोपाल की संस्थाऐं शामिल होंगी, जो प्रतिभागियों का चयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगी। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में 18 से 30 वर्ष की आयु के कक्षा 8 वी उत्तीर्ण युवक युवतियां भाग ले सकते हैं।