Harda News : कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये प्रभावी प्रयास करने के यातायात व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये गये। बैठक में कहा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जुडऩे वाली सडक़ों पर गति अवरोधक बनाए जाएं ताकि इन सडक़ों से राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवेश करते समय वाहनों की गति नियंत्रित हो सके।
बैठक में जिले में अवयस्क विद्यार्थियों द्वारा उपयोग किए जा रहे दुपहिया वाहनों से दुर्घटनाओं की संभावना की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई। साथ ही कहा गया कि स्कूल प्रबन्धन के माध्यम से ऐसे विद्यार्थियों द्वारा वाहनों का उपयोग नहीं करने की विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को समझाईश दी जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक, वनमण्डलाधिकारी अनिल चौपड़ा, अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सहित समिति सदस्य मौजूद थे।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेमागांव के समीप शर्मा वेयरहाउस के पास ब्लेक स्पॉट घोषित करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन किया गया। ट्रेक्टर ट्रालियों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कृषि उपज मण्डी में आने वाले ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिये गये। नगर में यातायात के बढ़ते दबाव के दृष्टिगत गुर्जर बोर्डिंग के पास सडक़ से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिये गये।
इसी तरह राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबों, दुकानों, गैराज इत्यादि के पास हो रहे अतिक्रमण हटाने का भी निर्णय लिया गया। राहवीर योजनान्तर्गत गोल्डन अवर में दुर्घटना ग्रस्त मरीजों को अस्पताल पहुँचाने वालों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान करने की व्यवस्था कर ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के आरटीओ को निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि वाहनों से अभियान चलाकर प्रेशर हार्न हटाए जाएं। स्कूल बसों की फिटनेस के कागजात पूर्ण रहे। सडक़ दुर्घटनाओं में पीडि़त व्यक्तियों को तत्परता से उचित राहत प्रदान की जाए।
- सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने प्रभावी प्रयास किए जाएं
- राष्ट्रीय मार्ग से जुडऩे वाली सडक़ों पर गति अवरोधक बनें
- अवयस्क विद्यार्थी दुपहिया वाहन न चलाएं
- सडक़ दुर्घटनाओं में प्रभावितों को तुरन्त उपचार मिले

