Harda News : ‘विकसित भारत का मंत्र-भारत हो नशे से स्वतंत्र’ अभियान के तहत सोमवार को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग हरदा द्वारा शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, ब्रम्हकुमारी संस्था तथा जन अभियान परिषद के साथ जिले की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में जागरूकता रैली, रस्सी खीच प्रतियोगिता और वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल नागरिकों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ भी दिलाई गई।