A total of 1725 children from schools were examined for teeth.Harda News

Harda News : हरदा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ‘‘दंत शक्ति अभियान’’ चलाया जा रहा है। कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में दंत शक्ति अभियान के तहत स्कूली बच्चों के दांतों की जांच उनके स्कूलों में की जा रही है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस से प्रारंभ हुए इस अभियान के तहत कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चे अपने-अपने स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के बाद नियमित रूप से टूथ ब्रश कर रहे हैं। इसके लिये सभी बच्चों को फ्लोराईड युक्त टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश भी प्रदान किये गए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी.सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा जिले की सभी 530 प्राथमिक शालाओं तक सामग्री पहॅुचाई जा चुकी है। डॉ. सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के जांच अभियान में अब तक प्राथमिक स्कूलों के कुल 1725 बच्चों के दांतों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 77 बच्चे चिन्हित किये गये है और उन्हें दंत चिकित्सा के लिये रैफर किया गया है।

सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि दंत शक्ति अभियान के माध्यम से विद्यालय में बच्चों को सही ढंग से ब्रश करने का तरीका भी सिखाया जा रहा है। सभी बच्चों को छ: माह तक नियमित ब्रश कराया जावेगा तथा उनकी ओरल हेल्थ संबंधी आदतों में सुधार लाया जावेगा। इस अभियान के तहत हर दो माह में बच्चों के दांतों की जॉच की जावेगी तथा विशेष शिविर लगाकर चिन्हित बच्चों को दंत क्षय, प्लाग, मसूड़ो की समस्या का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।