Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में हरदा जिले को क्लब फुट मुक्त जिला बनाने के लिये जिला चिकित्सालय हरदा में प्रत्येक क्लब फुट ओपीडी का आयोजन किया जाता है। सिविल सर्जन डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि आज खिरकिया निवासी प्रियंका व प्रमोद काज्बे के एक माह के बेटे हार्दिक की क्लब फुट संबंधी समस्या का उपचार किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में बच्चों के क्लब फुट का उपचार तीन से चार कास्टिंग के माध्यम से किया जाता है । विशेष जूते पहनाकर बच्चे को क्लब फुट फ्री किया जाता है। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय हरदा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से प्रति बुधवार क्लब फुट ओपीडी आयोजित कर बच्चों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है।