Harda News : किसान को ई-उपार्जन के लिए पंजीयन कराने के लिए शासन द्वारा हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। किसानों के पंजीयन के लिए प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है। जहां उन्हें पंजीयन के लिए पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारी न्यूक्त किये गए है जिनसे सम्पर्क करके किसान अपना पंजीयन करा सकते है ई-पंजीयन में आने वाली समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों से सम्पर्क करके अपना पंजीयन आसानी से करा सक ते है। ये सुविधा छोटे और बड़े सभी किसानों के लिए उपलब्ध है।
भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक सोयाबीन पंजीयन कराये जा रहे हैं। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन में आने वाली समस्या के त्वरित निराकरण करने के लिये कण्ट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश अनुसार कंट्रोल रूम पर सहायक संचालक कृषि डॉ. भागवत सिंह मोबाइल नंबर 9584641355 व रामकृष्ण मंडलोई मोबाइल नंबर 9926490984, तकनीकी सहायक सह शाखा प्रभारी तुलसीराम वरबड़े मोबाइल नंबर 9926985277 तथा भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी गोविन्द प्रसाद सोनी मोबाइल नंबर 9926312392 की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि नियुक्त अधिकारी कर्मचारी खरीफ पंजीयन व उपार्जन अवधि में सोमवार से रविवार समय प्रात: 10 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल नंबर पर किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर, उसका रजिस्टर संधारित कर, त्वरित निराकरण के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र प्रेषित कर, निराकरण करना सुनिश्चित करेगें तथा प्रतिदिन पंजीयन व उपार्जन संबंधी प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उपसंचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास को निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध करायेगें।