Harda News : फतेहपुर जनपद की जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जनपद के सरकारी विभागों में ताबड़तोड़ नायक की तरह औचक निरीक्षण करते हुए सरकारी विभाग में बैठे बाबू तथा उनके आसपास भटकने वाले दलालों के अंदर मानो खौफ सा उत्पन्न कर दिया है। सरकारी विभाग में लगने वाले दलाल इस कदर गायब है। जैसे चूहा अपने बिल में घुसकर बैठ जाता है वैसे सरकारी विभागों से दलाल नदारत दिख रहे हैं अभी हाल ही में जिला अधिकारी ने कई सरकारी विभागों का निरीक्षण करते हुए गरीब जनता को राहत दिलाने का काम किया है गरीब जनता का सीधे काम अधिकारियों तथा कर्मचारियों से बिना किसी लेनदेन के दिए बगैर होना शुरू हो गया था।

परंतु जनपद का सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में जिला अधिकारी के पहुंचते ही धड़ाधड़ शटर गिराकर दलाल भाग खड़े हुए थे। कुछ दिन बीत जाने के बाद दलाल फिर से सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के आसपास लगने लगे। जैसे मानो शहद के आसपास मधुमक्खियां का पहुंचाना इस प्रकार दलालों का काम सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में फिर से प्रवेश करने लगा है।

कहीं ना कहीं इन सब दलालों को संरक्षण देने में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के मिली भगत से यह कार्यालय के आसपास अपनी दलाली की दुकान चला रहे हैं और विभाग में बैठे बाबू दलालों के माध्यम से फिर से अपना मकड़ जाल फैलाने के काम को अंजाम देने लगे हैं। वहीं क्षेत्र की जनता ने जनपद के जिला अधिकारी के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी सी इंदुमती के औचक निरीक्षण से कुछ दिन तो जनता को अपना काम करने का लाभ मिला है।

परंतु जब जनपद के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी ही पूरी तरीके से भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर किए हुए हैं। तो फिर कब तक जिलाधिकारी इस कार्यालय में अपनी नजर बनाए रखेंगे कहीं ना कहीं जिला अधिकारी को जनपद के पूरे जिले का कार्यभार देखना होता है फिर भी उनका यह कार्य सराहनीय कार्य रहा है जिस बात की चर्चा जनता के बीच हो रही है।

  • जिला अधिकारी के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के औचक निरीक्षण के बाद कुछ दिन तक तो जनता को मिला लाभ
    सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के आसपास मधुमक्खियां की तरह भटकने वाले दलालों को संरक्षण देने में कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारी का रहता है पूरा सहयोग-सूत्र अभी दो सप्ताह भी नहीं बीते निरीक्षण को और फिर से कार्यालय के आसपास एकत्र होने लगे दलाल
    सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में बहने वाली भ्रष्टाचार की उल्टी गंगा में जल्द लगेगा विराम क्योंकि नायक की तरह है जनपद की जिलाधिकारी

रवि कश्यप की रिपोर्ट