Conduct a survey of families living in lower settlements,Harda News

कलेक्टर आदित्य सिंह ने हरदा शहर में बाढ़ के संभावित क्षेत्रों का दौरा किया

Harda News : हरदा में अभी लगातार बारिश का दौर जारी हैं। प्रदेश भर में हो रही वर्षा से मध्यप्रदेश के कई बांध में पानी बढ़ रहा है। इसलिए बांध के गेट खोलने की स्थिति बनी रहती है। और अगर हरदा जिला में भी लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा तो हरदा में भी बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए जिला प्रशासन इस स्थिति को लेकर पुरी तरह से संतक नजर आ रहा हैं। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह अपनी निगरानी में ही जिला में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर निचली बस्तियों में रहने वाले परिवारों को किसी समस्या का सामना न करना पढ़े इस लिए कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के साथ हरदा शहर में बाढ़ के संभावित क्षेत्र में स्थित निचली बस्तियों का दौरा किया।

इस अवसर पर एसडीएम कुमार शानु देवडिय़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर सिंह ने इस दौरान जत्रा पड़ाव, बंगाली कॉलोनी और अजनाल नदी के तट से लगे क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार को निर्देश दिये कि निचली बस्तियों में रहने वाले परिवारों का सर्वे करा लें कि अतिवर्षा की स्थिति में बाढ़ का पानी कहाँ तक आता है और कितने परिवारों को बाढ़ से बचाने के लिये अन्य शिफ्ट करना पड़ेगा।

उन्होने कहा कि इन परिवारों को कहाँ शिफ्ट किया जाएगा, उन स्थानों को भी अभी से चिन्हित कर लें और वहां पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि अचानक वर्षा से नदी में पानी बढऩे पर परिवारों को तुरन्त विस्थापित किया जा सके।

कलेक्टर सिंह ने इस दौरान निर्देश दिये कि गुप्तेश्वर मंदिर के पास अजनाल नदी पर स्थित पुल से दो पहियां वाहनों का आवागमन बंद कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस पुल से केवल पैदल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को ही आवागमन की अनुमति दी जाए। उन्होने सीएमओ पाटीदार को निर्देश दिये कि वार्डों का भ्रमण कर जर्जर हो चुके, ऐसे भवन चिन्हित कर लें, जो कि अतिवर्षा की स्थिति में गिर सकते है, ऐसे भवनों में रहने वाले परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट होने के लिये प्रेरित करें।