Suposhan Mangal Day was also celebratedHarda News

Harda news : राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले के ग्राम खिडक़ीवाला के आंगनवाड़ी केन्द्र में महिलाओं एवं बच्चों को एकत्रित कर पोषण जागरूकता रैली आयोजित की गयी। इस दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र पर सुपोषण मंगल दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं व बच्चों को पोषण संबंधित समझाइश दी गयी। इस अवसर पर बताया गया कि 6 माह की आयु तक के बच्चे को केवल स्तनपान करायें तथा 6 माह की आयु पूर्ण करने पर स्तनपान जारी रखते हुए अर्द्ध ठोस आहार देना प्रारंभ करें।

भोजन में अंकुरित अनाज एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मौसमी फल व सब्जियों का सेवन करें। कार्यक्रम में बताया गया कि पोषण के साथ साथ स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास की सेक्टर पर्यवेक्षक संगीता राजपूत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रियंका डोंगरे, सहायिका चंदा ठाकुर व ग्राम की महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे। इसके अलावा ग्राम कालपी के आंगनवाड़ी केन्द्र में भी पोषण माह का आयोजन किया गया।