Harda News : वर्ष 2024-25 के लिये अचल सम्पत्ति के बाजार मूल्य की गाइड लाइन में मध्यावधि संक्षिप्त पुनरीक्षण कर अनंतिम मूल्य प्रस्ताव निर्धारण करने के संबंध में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति द्वारा उप जिला मूल्यांकन समिति द्वारा प्रस्तावित पुनरीक्षित अनंतिम दरों को अनुमोदित किया गया। जिला पंजीयक हरदा दिनेश कौशले ने बताया कि इन अनंतिम दरों के संबंध में विस्तृत जानकारी हरदा, खिरकिया व टिमरनी के एसडीएम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। कोई व्यक्ति यदि इन अनंतिम दरों के संबंध में सुझाव प्रस्तुत करना चाहता है तो 4 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे तक हरदा, खिरकिया व टिमरनी के एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। निर्धारित तिथि व समय के बाद प्राप्त सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा।