Starting from December 2 under the MP Sports FestivalHarda News

Harda News : कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में सांसद खेल महोत्सव के आयोजन के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि संसदीय क्षेत्र में आने वाली हरदा-खिरकिया, एवं टिमरनी विधानसभा अंतर्गत 5 प्रचलित खेल एवं 7 ओलम्पिक खेल खो-खो, कबड्डी रस्साकसी, एथेलेटिक्स, वॉलीबॉल, तैराकी, पिट्टू, योग, बैडमिंटन, कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट (लेदर बॉल, पुरुष वर्ग) खेलो का आयोजन 2 दिसंबर से प्रारंभ होकर 14 दिसम्बर तक आयोजित होंगे। प्रतियोगिता में बालक बालिका, महिला पुरुष वर्ग 15 से अधिक आयु वर्ग में कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु खिलाड़ी का पंजीयन होना आवश्यक है। बैठक में अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय, सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा, ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष संदीप पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।