Harda News : समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 6 फरवरी गुरूवार को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 फरवरी को शाम 4 बजे से समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों में से आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जा रही सेवाओं एवं ‘‘समाधान एक दिवस’’ जैसे विषयों की समीक्षा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में इस बार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नवीन राशन कार्ड जारी करने, जननी सुरक्षा योजना, नल जल योजना से संबंधित प्रकरणों, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा समाधान ऑनलाइन में मनरेगा अंतर्गत मजदूरी का भुगतान न करने संबंधी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित प्रकरणों तथा 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के निराकरण की भी समीक्षा की जाएगी।